बक्सर
. नगर के नालों की सफाई के बाद निकाला गया कचरा सूख जाने के बाद भी नालों के मुहाने पर ही जमा है. जिसे नगर परिषद द्धारा हटाया नहीं गया है. जिसके कारण बारिश होने के बाद सभी कचरा फिर से नाले में ही चले जाने की संभावना बनी हुई है. . ज्ञात हो कि जिले में मॉनसून का निर्धारित समय भी हो गया हैै. वहीं शनिवार को मौसम में परिवर्तन दिखा. यदि बारिश होता है तो नाला की सफाई भी प्रभावित होगा. वहीं नगर के सभी नाला की सफाई भी अभी पूरी नहीं हुई है. वहीं नगर के मेन रोड स्थित नगर परिषद के पास ही नाला की सफाई करने के बाद निकाला गया सूखा कचरा अभी भी पड़ा हुआ है. वहीं जेल पईन रोड में नगर के लोगों के निस्तारित कचरा भी दो पहर बाद पड़ा रहा. जिससे इन जगहों से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर के विस्तारित क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था काफी दयनीय है. न तो सफाई मजदूर पहुंचते है न ही डोर डू डोर कचरा उठाव करने वाली नगर परिषद की सफाई एजेंसी की टीम ही पहुंचती है. जिससे विस्तारित क्षेत्र में कचरा यत्र-तत्र लोगों द्धारा निस्तारित किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है