राजपुर. प्रखंड के चार पंचायतों में स्वच्छता अभियान की गति विगत एक महीने से धीमी हो गई है. इन पंचायतों में कचरा का उठाव बंद हो गया है. बरसात का समय होने से जगह-जगह नालियों में गाद जमा हो जाने से जल जमाव की भी समस्या हो जाती है. पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि चार पंचायतों के मँगराव,सिकठी,रसेन,हरपुर के स्वच्छता कर्मियों का मानदेय नहीं मिल रहा है. कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को काम शुरू होने के बाद से एक बार भी इन्हें मानदेय नहीं मिला है. शुरुआती दौर में घर-घर कचरे का उठाव किया गया. काम करने वाले कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि इन्हें विभाग के तरफ से जारी पत्र के आलोक में मानदेय के आधार पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह प्रतिदिन गलियों में घूम कर सफाई एवं कचरा का उठाव करते हैं. मानदेय नहीं मिलने से संशय की स्थिति बनी हुई है कि इन्हें कब तक रखा जायेगा. ऐसे में दूसरा काम नहीं मिलने से यह कर्मी आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे थे. जिन्होंने फिलहाल काम को बंद कर दूसरे काम को अपना लिया है. स्वच्छता कर्मीयो ने बताया कि पंचायत सचिव एवं मुखिया के द्वारा मानदेय राशि भुगतान करने का आश्वासन देकर विगत छह महीना से पंचायत में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मियों से काम लिया जा रहा है. क्या बोले अधिकारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत राजपुर तीन चरणों मे हुआ है.अंतिम चरण में इन चार पंचायतों में शुरुआत हुई थी.इनके कार्य का मानदेय भुगतान सीएफएमएस पोर्टल से भुगतान करना है.जिसका कार्य चल रहा है.इसके वजह से इनके भुगतान में देर हो रहा है.पोर्टल बनते ही सभी भुगतान कर दिया जाएगा. – आलोक कुमार ,प्रखंड स्वच्छता समन्वयक राजपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है