डुमरांव: नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका की पहचान पुराना भोजपुर वार्ड संख्या 12 के निवासी राहुल राम की नौ वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है. घटना के समय आरती अपने घर के आंगन में कुछ कर रही थी, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गयी. चपेट में आते ही बुरी तरह से वह झुलस गयी. घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में आरती ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से गांव में शोक का लहर दौड़ गया. मृत बच्ची के पिता राहुल राम मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का फैसला लिया. आरती की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है