बक्सर
. जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों मे सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में विद्यालयों में अध्ययनरत 9 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चियों को एचपीवी के टीका से प्रतिरक्षित किया जा रहा है. इसको लेकर जिला के सभी प्रखंडों में कुल 2 हजार 440 छात्राओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य के साथ प्रखंडवार वैक्सीन भी उपलब्द्ध कराया गया है. जहां पूरे जिले में 31 जुलाई तक कुल 1 हजार 837 छात्राओं को टीकाकृत किया जा चुका है. शेष को प्रतिदिन अभियान के तहत टीका लगाया गया जा रहा है. वहीं सदर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर सदर पीएचसी प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह, यूएनडीपी मनीष श्रीवास्तव, एसएमसी यूनिसेफ कुमुद मिश्रा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. वहीं कर्मियों को टीकाकरण को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए. इस क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि बक्सर जिला मे अभी तक 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के 1837 बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस से बचाव के लिए (एचपीवी) टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया जा चुका है. यह टीका सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बहुत ही उपयोगी तथा पुर्णतः सुरक्षित टीका है. डॉ श्री सिंह ने बताया कि वैक्सीन के बाद महिला को 90 प्रतिशत तक सर्वाइकल कैंसर से बचाव किया जा सकता है. विशेष तौर पर 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चियों को ही वैक्सीनेट करना है. इसके बाद आयु वर्ग के बच्चियों के लिए यह प्रभावी नहीं होगा. वहीं प्रखंडवार नजर डालें तो ब्रह्मपुर प्रखंड में 200 वैक्सीन में कुुल 142 को किया गया वैक्सीनेशन, बक्सर सदर प्रखंड में 640 में 631 को वैक्सीनेट, चक्की 100 में 100 वैक्सीनेट, चौंगाईं में 150 में 121 वैक्सीनेट, चौसा 150 में 118 वैक्सीनेट, डुमरांव 300 में 47 वैक्सीनेट, इटाढी 200 में 200 वैक्सीनेट, केसठ में 100 में 86 वैक्सीनेट, नावानगर 200 में 173 वैक्सीनेट, राजपुर 200 में 75 वैक्सीनेट, सिमरी में 200 में 144 वैक्सीनेट किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है