22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: सरकारी विद्यालयों के साथ निजी स्कूलों और मदरसों में बच्चियों को लगेगा एचपीवी का टीका : डीआइओ

जिले की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. पहले चरण में सदर अस्पताल में शिविर आयोजित कर सरकारी स्कूल की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) टीका लगाया गया.

बक्सर

. जिले की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. पहले चरण में सदर अस्पताल में शिविर आयोजित कर सरकारी स्कूल की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) टीका लगाया गया. वहीं, अब अधिक से अधिक बच्चियों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से पंचायतों में स्थित सरकारी विद्यालयों में शिविर का आयोजन कर बच्चियों को टीकाकृत किया जाएगा. इसकी शुरुआत मंगलवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत पांडेयपट्टी स्थित मध्य विद्यालय में शिविर आयोजित कर की गई. इस दौरान स्कूली बच्चियों को न केवल सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकृत किया गया, बल्कि उनकी स्वास्थ्य जांच के साथ उचित परामर्श भी दिया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने स्कूली बच्चियों व शिक्षकों को एचपीवी कैंसर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही, सरकार औैर स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के संबंध में भी बताया.

शिक्षा विभाग ने जारी किया है पत्र :डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि सरकार ने इस योजना के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग दिशा निर्देश जारी किए हैं. ताकि, सरकारी स्कूलों में शिविर आयोजित कर बच्चियों को टीकाकृत किया जा सके. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार के अनुसार 9 से 14 आयु वर्ग की बालिकाएं राज्य विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत हैं, जिसके कारण इस टीकाकरण अभियान में शिक्षा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. निर्धारित आयु वर्ग की सभी बच्चियों के एचपीवी टीकाकरण के सार्वभौमिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह आवश्यक है कि संबंधित सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों, मदरसों आदि हेतु टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाए. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों, मदरसों आदि के प्रधानाध्यापकों व संचालकों को उक्त आयुवर्ग की बालिकाओं के टीकाकरण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ टीकाकरण कार्य करवाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे.एक नोडल शिक्षक व कर्मी को करना है नामित :शिक्षा विभाग के प्राथिमक शिक्षा निदेशालय की निदेशक साहिला ने कहा है कि एचपीवी टीकाकरण के लिए प्रत्येक विद्यालय में टीकाकरण के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करने के लिये एक नोडल शिक्षक व कर्मी को नामित करना है. साथ ही, टीकाकरण सत्र संचालन के पूर्व संबंधित आयुवर्ग के बालिकाओं के माता-पिता/अभिभावक को इस टीका से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें टीकाकरण करवाने हेतु उत्प्रेरित करना है. इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम को भीड़ प्रबंधन में भी आवश्यक सहयोग प्रदान करना है.इस दौरान यूनिसेफ एसएमसी कुमुद मिश्रा, डीसीएम हिमांशु सिंह, सदर बीएचएम प्रिंस सिंह, प्रधानाचार्य विक्रमा राम, नोडल शिक्षक रीता कुमारी, सीएचओ श्वेता सिंह, एएनएम किरण कुमारी, गीता कुमारी, आशा कार्यकर्ताएं, डाटा ऑपरेटर व टिकाकृत बालिका उपस्थित रहीं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel