24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर नगर परिषद चुनाव में किसी को मिला चश्मा, तो किसी को टेबल फैन

नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत बक्सर नगर परिषद के रिक्त दो पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत शुक्रवार को नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिक यानि चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया.

बक्सर. नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत बक्सर नगर परिषद के रिक्त दो पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत शुक्रवार को नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिक यानि चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. जाहिर है कि बक्सर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद पद हेतु चुनाव कराए जा रहे हैं. एक दिन पूर्व नाम वापसी की तिथि के बाद मैदान में ताल ठोक रहे उम्मीदवारों को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गयी. उप मुख्य पार्षद पद के छह और वार्ड पार्षद पद के तीन वैध प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन से जुड़े नियम व कायदे बताए गए. उप मुख्य पार्षद पद के लिए आवंटित चुनाव चिन्हों में अंजली देवी को गेहूं की बाली, कुलसुम खातून को पीपल का पत्ता, बेबी देवी को घड़ा, मनीषा चौधरी को चश्मा, संजू देवी को कुल्हाड़ी व सोनू देवी को टेबल फैन मिले. वही वार्ड पार्षद पद की उम्मीदवार किरण देवी को कलम और दवात, सपना देवी को ढोलक एवं हिना परवीन को टेंपू आवंटित हुए. उम्मीदवारों के चुनाव में खर्च की सीमा : निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में इ-वोटिंग को लेकर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है. टीम के कर्मी घर-घर जाकर ई-वोटिंग की प्रक्रिया को समझायेंगे. इसमें वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, असाध्य रोग से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं एवं अप्रवासी मजदूर भाग ले सकेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान उप मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार अधिकतम 8,40,000 रुपये और वार्ड पार्षद पद के अभ्यर्थी अधिकतम 40,000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं. वही प्रचार के लिए वाहन सीमा भी निर्धारित की गयी है. उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार 8 यांत्रिक दो/तीन पहिया या 4 हल्के वाहन तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशी 2 यांत्रिक दो/तीन पहिया अथवा एक हल्का मोटर वाहन इस्तेमाल कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel