डुमरांव. मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली चोरी की वारदात सामने आयी है. चोरों ने घर में सो रही दो किशोरियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर गहरी नींद में सुला दिया और आलमीरा का लॉकर खोलकर करीब 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, नकद और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. घटना के समय घर के मालिक गृह स्वामी अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए पटना गए हुए थे. घर में केवल उनकी दो बेटियां ही मौजूद थीं. आशंका है कि चोरों ने पहले नशीला स्प्रे कर दोनों को बेहोश किया और फिर इत्मीनान से चोरी को अंजाम दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला. पड़ोस में रहने वाली चाची के आने पर जब लड़कियों को जगाया गया, तब घर की आलमीरा खुली देख चोरी का खुलासा हुआ. आनन-फानन में इसकी सूचना मुरार थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाने में दर्ज प्राथमिकी में गृह स्वामी के पुत्री जागृति कुमारी ने बताया कि चोरों ने आलमीरा की चाबी का इस्तेमाल किया, जो घर में ही एक डब्बे में रखी थी. घर की बेटियों का कहना है कि इस चाबी की जानकारी केवल कुछ नजदीकी लोगों को ही थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चोरी में कोई करीबी शामिल हो सकता है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फारेंसिक टीम को भी बुलाया है. टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं, जिनके आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. मामले में मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है