24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन स्वास्थ्य सेवा हुई बाधित

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में महासंघ गोप गुट के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया.

राजपुर. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में महासंघ गोप गुट के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि ठेका प्रथा समाप्त करें, कुरियर सेवा, ममता, आशा सफाई कर्मी एवं डाटा ऑपरेटर का स्थायी नियुक्ति होना चाहिए. बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण महिला कर्मचारी क्षेत्र में असहज और असुरक्षित महसूस करती हैं. फिर भी सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा की मांग पूरी होने तक कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. इनलोगों ने कहा की सरकार को जो मांग पत्र सौंपा गया था. उस पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है. अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. इसकी अध्यक्षता बिहार चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार रजक ने किया. इस मौके पर शिव जन्म राम, ऋषिकेश, संजीव कुमार, एएनएम निर्मला कुमारी, खुशबू कुमारी, रिंकल कुमारी, ओम प्रकाश सिंह, छोटे सिंह, कमल राम, राम विजय, वंश नारायण सिंह, साहब राम, जयप्रकाश सिंह, बलिराम सिंह, उदय नारायण साह, महेंद्र राम, प्रमोद कुमार, कमलेश राम, तुलसीराम, जितेंद्र कुमार, रामचंद्र राम, ओम प्रकाश सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, जनार्दन राम, कौशलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel