राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में एएनएम,आशा कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों को अंगदान के लिए जागरूक करेंगे.इस संबंध में राज्य चिकित्सा विभाग के तरफ से जारी पत्र के आलोक में स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया गया है कि मानव अंग के प्रत्यारोपण के प्रति समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता पैदा करने के लिए एएनएम आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण के संबंध में धार्मिक एवं सांस्कृतिक बाधाओं एवं आम जनों के बीच अंगदान के प्रति अंधविश्वास एवं भ्रामक तथ्यों को दूर किया जा सके. जो व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचेंगे उन्हें भी मानव अंग के प्रत्यारोपण एवं अंगदान से संबंधित जानकारी दी जायेगी. अस्पताल परिसर में मे आई हेल्प यू काउंटर भी बनाया जाएगा. जहां लोग अंगदान से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने इस पर पहल करते हुए शीघ्र ही इस अभियान में लग जाने के लिए आश्वासन दिया. इन्होंने कहा कि विभाग के तरफ से जारी पत्र के आलोक में इसका अनुपालन किया जाएगा अंगदान महादान है. आज कई ऐसी विकट परिस्थितिया आ रही है. जिससे लोग जूझ रहे हैं. समय रहते कई लोगों की आंखों की रोशनी चली जाती है या फिर किसी हादसे में किसी व्यक्ति के शरीर का अंग काम करने के लायक नहीं रहता है.ऐसे में उन लोगों का इलाज नहीं हो पता है. अगर कोई व्यक्ति अपना अंगदान करता है तो आने वाली अन्य दूसरी पीढ़ियां भी उससे एक जीवंत सपना देखते हैं. जिसे बचाए रखने के लिए यह कदम सराहनीय है. अगर कोई व्यक्ति अंगदान करेगा तो उसका पंजीकरण किया जायेगा. इसके लिए आदेश प्राप्त होते ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है