22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: सिंचाई के संसाधनों की चोरी से हेठुआ के किसान परेशान

राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ पंचायत के ग्रामीण इन दिनों सिंचाई मोटर पंपों की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से बेहद परेशान हैं

बक्सर

. राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ पंचायत के ग्रामीण इन दिनों सिंचाई मोटर पंपों की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से बेहद परेशान हैं. बीते एक सप्ताह के भीतर ग्राम हेठुआ, सिसराढ़, पिपराढ़, बिजौली, मडनिया और चौबेपुर में लगभग 30 ट्यूबवेल से सबमर्सिबल पंप और तांबे के केबल चोरी हो चुके हैं. इन वारदातों से किसानों की सिंचाई व्यवस्था बाधित हो रही है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

रात के अंधेरे में सक्रिय रहते हैं चोरग्रामीणों के अनुसार, चोर रात के समय खेतों में पहुंचते हैं और ट्यूबवेल के ताले तोड़कर मोटर पंपों की केबल और तांबे की क्वॉइल निकाल ले जाते हैं. यह केबल मोटे तांबे से बनी होती हैं, जिन्हें चोर जलाकर तांबा अलग कर लेते हैं और फिर उसे ऊंचे दामों पर बेच देते हैं.संगठित गिरोह के सक्रिय होने की आशंका : किसानों को संदेह है कि क्षेत्र में कोई संगठित गिरोह सक्रिय है, जो विशेष रूप से उन इलाकों को निशाना बना रहा है जहां बोरवेल की संख्या अधिक है और द्वि-फसली खेती होती है. सड़क से दूर खेतों में लगे ट्यूबवेल चोरों के आसान लक्ष्य बनते जा रहे हैं.खेती पर पड़ रहा असरचोरी की घटनाओं के कारण किसान समय पर सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. हर बार पंप और केबल की मरम्मत में करीब 2500 से 3000 रुपये तक का खर्च आ रहा है. लगातार हो रही चोरी से किसानों को गहरा आर्थिक नुकसान हो रहा है.प्रशासन से कार्रवाई की मांग : ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाया जाये, चोरी की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये, ताकि किसान चैन की नींद सो सकें और खेती की व्यवस्था सामान्य हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel