बक्सर. भारत विकास परिषद् और विश्वामित्र शाखा बक्सर के बैनर तले आगामी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा राष्ट्रप्रेम, एकता और भारतीय अस्मिता के गौरवपूर्ण प्रतीक तिरंगे के सम्मान में आयोजित की जा रही है, जो जनमानस को देशभक्ति के रंग में सराबोर करेगी. यह यात्रा बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान से सुबह 8:00 बजे आरंभ होगी और नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई भगत सिंह चौक पर सम्पन्न होगी. यात्रा के मार्ग में देशभक्ति से ओतप्रोत नारों, राष्ट्रीय ध्वजों और युवाओं की ऊर्जावान उपस्थिति के साथ-साथ सांस्कृतिक झांकियां और भारत माता की भव्य झलक भी दिखाई देगी. भारत विकास परिषद् की ज़िला अध्यक्ष वर्षा पांडेय ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा मात्र आयोजन नहीं है, यह राष्ट्र को नमन करने की भावनात्मक पुकार है. तिरंगा हमारी पहचान, हमारी एकता और हमारे गौरव का प्रतीक है. हम चाहते हैं कि इस आयोजन से बक्सर का हर नागरिक तिरंगे के नीचे एकजुट होकर आज़ादी के संघर्ष को याद करे और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सजग हो. यात्रा में नगर और ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, युवाओं के संगठन, महिला समूह, स्कूली बच्चे, सामाजिक कार्यकर्ता और भारत विकास परिषद् के स्वयंसेवक भाग लेंगे. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के प्रति नागरिकों की चेतना को जाग्रत करना, युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करना और स्वतंत्रता संग्राम की भावनाओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है