केसठ. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी कार्य करते है. इन स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों का गुस्सा अब सड़कों पर उतरने को तैयार है. विगत एक वर्ष से मानदेय नहीं मिलने के कारण स्वच्छता कर्मियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. इसको लेकर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा को लिखित आवेदन देकर शीघ्र भुगतान करने को लेकर मांग किया है. वहीं स्वच्छता कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनका बकाया मानदेय नहीं दिया गया, तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे. कर्मियों का कहना है कि उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. न बच्चों की पढ़ाई चल पा रही है, न ही रोजमर्रा की आवश्यकताएं पूरी हो रही हैं. उन्होंने बताया कि हम सुबह से शाम तक गांवों और बाजार की सफाई करते हैं, लेकिन पिछले एक साल से हमें पैसा नहीं मिला है. अब धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है. स्वच्छता कर्मियों की यह स्थिति सरकार की उस योजना पर भी सवाल खड़े करती है, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन जमीन स्तर पर काम कर रहे कर्मियों को ही उनका हक नहीं मिल पा रहा है. यदि यथाशीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है. चोरी की बाइक के साथ युवक धराया सिमरी. स्थानीय रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के क्रम में बलिया जिला के हरदेव सिंह के डेरा निवासी कन्हैया कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में एक बाइक सवार को रोक कर वैध कागजात की मांग की गयी, तो वाहन चालक द्वारा कागज दिखाने में असमर्थता जतायी. पुलिस द्वारा जब मोटरसाइकिल की जांच गहनता से की गयी, तो बाइक चोरी की निकली. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष ने बताया की बाइक चोरी का प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है