22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेतन वृद्धि समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर आवासकर्मी देंगे धरना

इसको लेकर बैठक किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में किया गया.

बक्सर. वेतन वृद्धि समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को किला मैदान रामलीला मंच पर आवासकर्मियों ने बैठक किया. उपाध्यक्ष अजय गिरी ने बताया कि ग्रामीण आवास कर्मी संघ के तत्वावधान 16 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन का हड़ताल पर पटना जायेंगे. इसको लेकर बैठक किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में किया गया. उन्होंने कहा कि वे पिछले 11 वर्षों से ग्रामीण आवास योजना को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिलाने के लिए हर मौसम में कार्यरत रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है. आवासकर्मियों का कहना है कि वे कुशल, योग्य एवं प्रशिक्षित होने के बावजूद अत्यंत अल्प मानदेय पर कार्य करने को मजबूर हैं. आवास कर्मियों ने आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों से सिर्फ कमेटी का गठन कर सरकार मांगों को टालती रही है, जबकि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. कर्मियों का कहना है कि सरकार उन्हें बार-बार छल रही है और अब आवश्यकता पड़ने पर सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा. कर्मियों ने यह भी बताया कि वे ग्रामीण विकास विभाग कि जनकल्याणी योजनाओं के क्रियान्वयन में रात-दिन मेहनत कर रहे हैं, फिर भी सरकार उन्हें स्थायी करने, सम्मानजनक वेतन देने और सामाजिक सुरक्षा देने में नाकाम रही है. सभा की अध्यक्षता संयुक्त रूप से पर्यवेक्षक मुकेश भारती एवं रवि कुमार ने की एवं मंच संचालन उमेश कुमार राणा ने की. सभा को संबोधित करने वालों में उपाध्यक्ष अजय गिरी, राजेश कुमार, शंकर प्रसाद, राकेश कुमार, अरुण कुमार, दिलीप वर्मा, प्रभाशंकर मिश्रा, राजेश राम, अजीत मिश्रा, अर्जुन दुबे, बबन राम, संजीव कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel