चक्की
. थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला विशेश्वर डेरा भागर के पास से मंगलवार की सुबह पुलिस के द्वारा एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. तस्कर उत्तर प्रदेश से लदी शराब की खेप चक्की के रास्ते भोजपुर जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बारा गांव लेकर जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह स्थानीय पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति उतर प्रदेश से स्कॉर्पियो द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर चक्की विशेश्वर डेरा के रास्ते कही जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल विशेश्वर डेरा भागर से करीब तीन सौ मीटर पूर्व पिपल के पेड़ के पास पहुंचकर अपना जाल बिछाया. कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश की तरफ से एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो आते दिखाई दिया. पहले से सतर्क पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो को रोका गया. हालांकि पुलिस को देख ड्राइवर भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित चालक को दबोच लिया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डिक्की में भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. जिसके बाद गाड़ी चालक सह शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद स्कॉर्पियो व शराब को भी पुलिस ने जब्त कर ली. इस संबंध में जानकारी देते हुए चक्की थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर शराब से लदी एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है. तस्कर के पास से 1824 पीस एट पीएम प्रत्येक 180 एमएल (कुल 328.320) लिटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. तस्कर की पहचान टुनटुन सिंह, पिता उपेंद्र सिंह, ग्राम बारा बसंतपुर, थाना मुफ्फसिल, जिला भोजपुर आरा के रूप में की गई है. तस्कर को गिरफ्तार का उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रेतर करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है