बक्सर. महिला थाना में एक महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि उसके पहले पति की मौत के बाद सास के कहने पर उनके भतीजा से दूसरी शादी रचा ली. उसकी दूसरी शादी धनसोईं थाना क्षेत्र के गोसैसी डिहरा निवासी सत्येन्द्र चौधरी के पुत्र दुर्गेश कुमार से हुई है. पहले पति से उसे एक पुत्र व पुत्री भी है. उसका पहला विवाह रोहतास जिला के सुरजपुरा थाना अंतर्गत बलिहार निवासी शंभू कुमार से वर्ष 2019 में हुई थी. दो बच्चे होने के बाद उनके पति शंभू की मौत बीमारी के चलते 2023 में हो गई. इसके बाद अपनी पहली सास के कहने पर वह दुर्गेश से शादी रचा ली. विवाह के कुछ दिनों के बाद दुर्गेश व उसके अन्य परिजनों द्वारा तीन लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी. यह मांग पूरी करने में अक्षमता जताने पर उसके साथ मारपीट व बदसलूकी कर घर से खदेड़ दिए. अब किसी दूसरी लड़की से शादी तय कर लिए और इसका विरोध करने पर तीन लाख की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है