23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: भविष्य सुरक्षित रखना है तो आज लगाएं पेड़

गर के इटाढ़ी रोड स्थित विश्वनाथ गार्डन परिसर में आसा पर्यावरण सुरक्षा, ज्ञान विज्ञान समिति एवं उर्मिला सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जलवायु परिवर्तन जीवन के लिए खतरे की घंटी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया

बक्सर

. नगर के इटाढ़ी रोड स्थित विश्वनाथ गार्डन परिसर में आसा पर्यावरण सुरक्षा, ज्ञान विज्ञान समिति एवं उर्मिला सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जलवायु परिवर्तन जीवन के लिए खतरे की घंटी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन सावित्री सिंह ने किया. स्मृति शेष कंचन देवी के छठवीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ देवकरण, डॉ सुदय प्रसाद, पीपल नीम तुलसी के संस्थापक डॉ धर्मेंद्र, पूर्व विधायक प्रो हृदयनारायण सिंह, पूर्व प्राचार्या हिंगमणि देवी, डॉ आर.के सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर किया. विषय परिवर्तन की शुरुआत कर निर्मल सिंह ने पर्यावरण बचाने पर जोर दिया.जीव जंतु वैज्ञानिक डॉ सुदय प्रसाद ने बताया कि जलवायु परिवर्तन से खाद्य उत्पादन में कमी, पानी की कमी, समुद्र के बढ़ रहे स्तर और वन्यजीवों का विलुप्त होना चिंतनीय है. जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने कहा कि अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए खाद्य पदार्थों को बचाना जरूरी है. पूर्व विधायक प्रो हृदयनारायण सिंह ने कहा कि भविष्य को बचाने के लिए हम सभी को पौधारोपण करना जरूरी है.इस मौके पर बबन सिंह, अमित पांडेय, धनंजय मिश्र, डॉ मनीष कुमार शशि, सुनीता कुमारी, अशोक कुमार सिंह, रामाकांत राम, विवेक कुमार, चंदन कुमार, रोहित कुमार, राजशेखर, भरत मिश्रा, शिव प्रसाद कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने भी पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार, ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव अनिता यादव व उर्मिला सेवा संस्थान के सचिव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel