24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ट्रांसफॉर्मर जलने से दो दिनों से अंधेरे में डूबा ईंटवा गांव

प्रखंड के नागपुर पंचायत के ईंटवा गांव के वार्ड नंबर 11 में विगत दो दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया है.

राजपुर.

प्रखंड के नागपुर पंचायत के ईंटवा गांव के वार्ड नंबर 11 में विगत दो दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया है. बिजली की आपूर्ति नहीं होने से इस वार्ड के सभी घरों में अंधेरा हो गया है. शाम ढलते ही लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं. सबसे अधिक समस्या पेयजल की है. इस वार्ड के ग्रामीण दीपक राम, गोरख राम, भावनाथ राम, प्रवीण कुमार, चंपा देवी, रामकरण राम, सूर्यनाथ राम, मीरा कुंवर, प्रभावती देवी, जीउत राम, अजय कुमार राम के अलावा अन्य ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता को आवेदन देकर यह अवगत कराया है कि ट्रांसफार्मर जल जाने से घर में अंधेरा होने के साथ पेयजल की गंभीर समस्या हो गयी है. इस बस्ती में सभी के घरों का चापाकल पूरी तरह से बंद हो गया है. भूमिगत जलस्तर नीचे हो जाने से लोग नल जल पर ही निर्भर हैं.पानी की सप्लाई बंद हो जाने से दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी लाना पड़ रहा है. पशुओं के चारा पानी के लिए भी परेशानी हो रही है. इस समस्या से अवगत होते हुए सरपंच जितेंद्र कुमार राम एवं वार्ड सदस्य अनिल कुमार राम ने भी ग्रामीणों के समस्या को देखते हुए संबंधित बिजली विभाग के कर्मियों को ट्रांसफार्मर बदलने की गुहार लगायी है. विदित हो की पिछले कई वर्षों से नागपुर, खिरी एवं मंगरॉव पंचायत में पेयजल की समस्या बनी रहती है. खासतौर पर मई से जून महीने में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे खिसक जाने से घरों में लगा सदा चापाकल पूरी तरह से बंद है. कहीं-कहीं लगे सरकारी चापाकल ही चालू है. नल जल योजना के तहत सभी के घरों तक पानी की सप्लाई की गई है. जिससे लोगों को राहत है. ऐसे में इन पंचायतों पर सरकार का विशेष ध्यान है. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के टीम को अवगत कराया है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इस पर विशेष ध्यान दें. बावजूद अभी तक कई जगहों पर बेकार पड़े चापाकलों का मरम्मत नहीं किया गया है. यहां के ग्रामीणों ने मांग उठाते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली की आपूर्ति करने के साथ ही इस महादलित बस्ती के लिए अलग से एक नया ट्रांसफार्मर भी होना चाहिए.छोटे से ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड हो जाने से कभी भी इस तरह की समस्या हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel