बक्सर
. नगर से होकर गुजरने वाले बक्सर पटना फोर लेन के गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ने लगा है. गोलंबर के आस-पास के आबादी वाले घरों का गंदा नाली का पानी सीधे सडक के किनारे गिर रहा है. जिससे औद्याेगिक क्षेत्र के पश्चिमी गेट पर नाली के पानी से तालाब का रूप ले लिया है. जल जमाव होने से मजबूत बनी बक्सर पटना फोर लेन सड़क धुलने लगी है. इसके साथ ही वाहनों के गुजरने पर सड़क से पिचकारी की तरह पानी निकल रहा है. इससे बक्सर पटना फोर लेन के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. गुणवत्ता खराब होने लगा है. जिससे मजबूत बने राष्ट्रीय उच्च पथ 922 पर खतरा बढ़ गया है. वहीं नगर परिषद के चेयरमैन ने जिला प्रभारी को सड़क के दोनों किनारों पर नाला निर्माण की दिशा मे पहल करने की मांग किया है. जिससे इस बड़ी समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके. नगर के गोलंबर के पास नगर के वार्ड नंबर 41 के घरों का सभी प्रकार के पानी का बहाव घर से बाहर सड़क पर ही किया जा रहा है. जिसके कारण इस बड़े कॉलोनी के लोगों का बहने वाला नाली का पानी सीधे पटना बक्सर फोर लेन के किनारे बहते हुए लगभग 500 से ज्यादा गज की क्षेत्र में फैल गया है. जो खाली जगह में औद्योगिक क्षेत्र के गेट के पास पहुंच एक तालाब का रूप ले लिया है. . जिससे सड़क पर खतरा कायम हो गया है. जल जमाव के कारण इन भागों में स्थित घरों व व्यावसायिक लोगों को परेशानी हो रही है. कुछ लोगों द्धारा अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक इंट के टुकड़ा भरवाया जा रहा है. लेकिन तालाब का रूप ले लिये भूभाग पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. बल्कि तालाब का आकार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. काफी मजबूत एवं ढलाई कर सड़क का निर्माण बक्सर पटना एनएचएआई का काराया गया है. जिसके किनारे औद्योगिक क्षेत्र के पश्चिमी गेट के पास बड़े भाग मे नाली का पानी फैल गया है. जिसका दायरा बढ़ता जा रहा है. जिससे वाहनों के औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचने पर सड़क से पिचकारी की तरह फब्बारा निकल रहा है. इसके साथ ही सड़क की सेहत भी अपेक्षाकृत खराब होने लगी है. इसके साथ ही सड़क के निर्माण में लगाये गये मैटेरियल धुलने लगे है. जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब होने लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है