डुमरांव. रविवार को डीके कॉलेज के सभागार में अनुमंडल के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों बीएलओ और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट बीएलए की बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने बक्सर से स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची पर बल देते हुए निर्देशित किया कि दिनांक 20 जुलाई एवं 21 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ व बीएलए की संयुक्त बैठक आहूत की जाए और मृत, शिफ्ट और रिपीट के रूप में चिह्नित किए गए मतदाताओं की सूची साझा की जाए ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पूर्णतया शुद्ध हो, साथ ही उन्होंने उपस्थित बीएलओ से शेष बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, डीसीएलआर डुमरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय डुमरांव, नावानगर, सिमरी सहित बीएलओ पर्यवेक्षक, बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के बीएलए उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है