25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जिले के दो केंद्रों पर डीएलएड की 16 जून से होगी परीक्षा, कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर निर्देश जारी

अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में ब्रीफिंग की गयी

बक्सर. डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष एवं सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा को स्वच्छ, शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को ले जिला पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त निदेश के आलोक में शनिवार को अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में ब्रीफिंग की गयी. परीक्षा 16 जून 2025 से 27 जून 2025 दो पाली में निर्धारित की गई है. प्रथम पाली- 09:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे संध्या तक ली जाएगी. परीक्षा केन्द्रों की संख्या 2 है. जिसमें कुल 1587 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. वहीं परीक्षा को शांतिपूर्ण मनाने के लिए 4 प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं 2 पुलिस पदाधिकारी की टीम लगाई गई है. प्रश्न पत्र वितरण-सह-गश्ती दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की संख्या 01, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की संख्या – 01, परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सख्त वर्जित है अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थी चप्पल पहन कर आ सकते हैं. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय पूर्वाह्न 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् 09:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि दिनांक 16 जून से 27 जून तक सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर सभी परीक्षा केन्द्रों पर समुचित मात्रा में बेंच-डेस्क की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही रैंडिमाईजेंशन के आधार पर परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी (Frisking) एवं परीक्षा कक्ष में बैठने के उपरांत वीक्षक द्वारा एक-एक परीक्षार्थी की तलाशी (Frisking) अनिवार्य रूप से की जाएगी. उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा तिथि को आवंटित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा कदाचारमुक्त कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे. नजारत उप समाहर्त्ता, बक्सर को निर्देश दिया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर तथा बारकोडिंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन एवं प्रति 500 परीक्षार्थी पर एक विडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे. सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रूप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे. आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर को निर्देश दिया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि दिनांक 16 जून से परीक्षा समाप्ति की तिथि 27 जून तक सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि में धारा 163 के तहत कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel