28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बाल श्रम व बाल विवाह पर जिला प्रशासन सख्त, होटल-रेस्टोरेंट में चेतावनी नोटिस लगाने का निर्देश

सोमवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में बाल श्रम, बाल विवाह एवं समरूप विषयों पर गठित जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय में की गई

बक्सर

. सोमवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में बाल श्रम, बाल विवाह एवं समरूप विषयों पर गठित जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय में की गई. प्रभारी डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक कार्यरत पाये जाते है, वैसे प्रतिष्ठान/ नियोजकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.बाल श्रम जैसे सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.

प्रभारी डीएम द्वारा निदेश दिया गया कि सभी प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य ऐसे जगहों पर इस आशय की सूचना चस्पा करायें कि यदि इस होटल, रोस्टोरेंट या अन्य जगहों पर बाल श्रम पाया जाता है.तो टोल फ्री नंबर 9471229133/ सम्पर्क संख्या 6287894448 पर तत्काल सूचित करेंगे, ताकि आपके सहयोग से बाल श्रमिकों को मुक्ति दिलाया जा सके.श्रम अधीक्षक एवं सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो बच्चे रेस्क्यू किए जाते है.उनके घर जाकर उनके परिवार से मिले तथा योग्य पाये जाने की स्थिति में सरकारी योजनाओं को नियमानुसार लाभ प्रदान भी करना सुनिश्चित करेंगे.साथ ही रेस्क्यू किए गए बच्चों का एक सप्ताह के अन्दर समन्वय कर खाता खोलना सुनिश्चित करेंगे ताकि विभागीय नियमानुसार उक्त खाते में राशि हस्तांरित कराया जा सके. जिले में बाल श्रम एवं बाल विवाह पर गंभीरता से नजर रखने का निर्देश दिया गया .साथ ही इस कुरीति को समाप्त करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं नुक्कड़ नाटक करने का निर्देश दिया गया. श्रम अधीक्षक बक्सर, सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बक्सर शिक्षा विभाग, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel