धनसोई़ पुलिस कप्तान बक्सर के आदेश पर स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशेष रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कौआखोच,कर्मा गेट,और बन्नी में विशेष रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.जिसमें वाहनों की बारीकी से जांच किया गया.कागजात के साथ सभी वाहनों की डिक्की और सीट समेत अन्य गुप्त स्थानों को अच्छी तरह निरीक्षण किया गया.वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को कुछ मिला नहीं.मगर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.इस दौरान तीन दर्जन से अधिक वाहनों की जांच किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है