डुमरांव
. प्रखंड के पंचायत उप निर्वाचन में नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रखंड प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि प्रखंड के पंचायत उप निर्वाचन में नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद डुमरांव प्रखंड के चिलहरी, कंझरूआ, कोरानसराय के क्रमशः वार्ड संख्या 4, 5 और 18 में वार्ड सदस्य पद व कुशलपुर के वार्ड संख्या 2 एवं छतनवार के वार्ड संख्या 7 में पंच पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद, केवल कंझरूआ पंचायत से दो नामांकन प्राप्त हुए, शेष जगह एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध नामांकन संपन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया 24 व 25 जुलाई को होना है, अगर कंझरूआ पंचायत के अभ्यर्थी नाम वापसी नहीं करते हैं तो फिर 9 जुलाई को चुनाव किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है