केसठ
. प्रखंड के केसठ गांव में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की शाम दिनदहाड़े एक घर से जेवर व नकद समेत लाखों की रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित गृह स्वामी मुस्ताक अंसारी विदेश में रहते है.घर पर उनकी पत्नी नजमा खातून दो बेटा व एक बेटी के साथ रहती है.नजमा खातून अपनी बेटी के साथ दो मंजिले घर के ऊपर बकरीद त्योहार की तैयारी को लेकर घर की सफाई कर रही थी. उस दौरान बेटा बाहर गया हुआ था. जब बेटा नीचे के रूम में गया तो देखा कि घर में रखा बक्सा और आलमीरा का ताला टूटा हुआ है. समान जहां तहां बिखरा पड़ा है. जब उसने इसकी जानकारी मां को दी तो मां नीचे आकर देखी तो बक्सा और आलमीरा में रखा गया सारा सोने चांदी का गहना और नगद तीस हजार रखा रुपया गायब है. नजमा खातून ने बताया कि बेटी की शादी के लिए व अपना गहना रखी थी जो लगभग तीन लाख रुपया का था. महिला का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है