25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : ग्रामीण महिलाओं व सरकार के बीच सीधा संवाद का बेहतर मंच ””महिला संवाद””

buxar news : सैकड़ों महिलाओं को दी गयी एलइडी टीवी के जरिये योजनाओं की जानकारी

डुमरांव. सोमवार को डुमरांव की अरिआंव बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में विकास जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला संवाद का कार्यक्रम सरकार और ग्रामीण महिलाओं के बीच सीधा संवाद का एक बेहतर मंच है. महिलाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा ग्राम संगठनों के पास एलइडी टीवी लगा वैन भेजा जा रहा है और चलचित्र के माध्यम से आप लोगों तक हरेक योजना की जानकारी पहुंचायी जा रही है, जिसे आप सभी इस फिल्म को ध्यान से देखें और समझें तथा योजना का लाभ उठाएं, संबोधित करने के बाद एलइडी टीवी पर फिल्म दिखायी गयी, जहां फिल्म समापन के उपरांत प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार ने उपस्थित महिलाओं से कहा कोई भी व्यक्ति यदि इन योजनाओं के लाभ अथवा इसे और बेहतर बनाने के लिए अपना सुझाव या अपनी आकांक्षाएं बिहार सरकार तक पहुंचाना चाहता है, तो एक-एक कर आएं और माइक पर आकर अपनी बात कहें.

महिलाओं ने साझा की परेशानी, कहा- सही लोगों तक नहीं पहुंचता योजनाओं का लाभ

महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान वार्ड 12 की शिवकुमारी देवी, वार्ड संख्या 8 एवं 5 की सोना देवी तथा बनकेशरी देवी ने अपना संवाद रखते हुए बताया कि सरकार के द्वारा योजनाएं तो चलाई जा रही है मगर इसका लाभ सही लोगों तक नहीं पहुंच पाता है, उनके वार्ड में सड़क नहीं है, सार्वजनिक शौचालय नहीं है, नली गली की हालत खराब है, नली का पानी रास्ते पर बहता रहता है, पीने के पानी का कनेक्शन कई लोगों को नहीं दिया गया है सरकार से मांग है कि ये सब बनवाएं, वहीं वार्ड संख्या 13 की उगानी देवी, वार्ड संख्या 4 की गुड़िया देवी ने बताया कि आवास के लिए रुपए की मांग की जा रही है फिर भी आवास पास नहीं हुआ, वार्ड नंबर 2 की सावित्री देवी ने दिव्यांग पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की मांग की. वार्ड नंबर 11 की मंजू देवी एवं अनिता देवी ने कहा कि उनका राशन कार्ड था लेकिन अब बंद कर दिया गया है अब राशन नहीं मिल रहा है, इसके अलावा अन्य कई महिलाओं द्वारा आवास की मांग की गयी और गांव में अपने परिजनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी ताकि बाहर कमाने नही जाना पड़े. इस कार्यक्रम में कुल 257 महिलाओं ने भाग लिया. महिला संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जीविका कर्मी आर्या कुमार, उदय कुमार, दयानंद पासवान एवं काफी संख्या में जीविका कैडर उपस्थित थीं. वहीं दूसरी ओर नुआंव पंचायत के पवन ग्राम संगठन द्वारा भी महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर अपनी बातें रखीं और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर तिलेश्वरी देवी, चारावती देवी, उम्रावती देवी, सिता देवी, मुन्नी देवी, संगीता देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel