बक्सर . विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर गंगा समिति के बैनर तले नाथ बाबा घाट के पास स्वच्छता श्रमदान, प्रभार फेरी, नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रमदान के दौरान नदी की सफाई, जल संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना, पर्यावरण स्थिरता और नदी कायाकल्प जैसे विषयों पर चर्चा किया गया. स्वच्छता श्रमदान के उपरांत डीएम डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा नाथ बाबा घाट से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रभात फेरी नाथ बाबा घाट से प्रारंभ होकर मॉडल थाना चौक से ज्योति चौक से अंबेडकर चौक होते हुए बक्सर स्टेशन के पश्चात कवलदह पार्क में समाप्त हुआ. वही कहलदह पार्क में डीएम डॉ विद्यानंद सिंह उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी रेंजर सुरेश कुमार के द्वारा कवलदह पार्क में पौधारोपण किया गया. डीएम द्वारा बताया गया कि त्रिदिवसीय अभियान के तहत 03 जून से 05 जून 2025 तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे दो महत्वपूर्ण विषयों को समन्वित रूप से प्रस्तुत कर जन-जागरूकता को व्यापक रूप दिया जाना है.डीएम ने बताया कि गंगा को स्वच्छ रखने की नैतिक जिम्मेवारी हम सब की है.आज गंगा दशहरा के अवसर पर यह सामाजिक संकल्प लेना होगा कि गंगा की निर्मलता के लिए मिलकर कार्य करना होगा,अपने व्यवहार में स्वच्छता के उद्देश्यों को समाहित कर इस अभियान को सफल बनाना होगा. वरीय उप समाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है