बक्सर
. मंगलवार को बक्सर चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमला में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने पर भारतीय सेना के प्रति आभार जताया गया. बैठक में बिहार चैंबर ऑफ कामर्स और बक्सर चैंबर्स ऑफ कामर्स के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में बिहार चैंबर ऑफ कामर्स के संजय कुमार मिश्रा और विनय कुमार को बुके देकर सम्मानित किया गया. बक्सर चैंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने सभी सदस्यों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त की.साथ ही उन्होंने कहा कि बक्सर चैंबर ऑफ कॉमर्स को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे . सचिव दौलत चंद गुप्ता ने कहा कि हर व्यवसायी अपने सम्मान और सुरक्षा की अपेक्षा करता है लेकिन सरकार उनकी मांग और सुरक्षा के प्रति गंभीर नहींं है. बक्सर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बृजकिशोर सिंह ने कहा कि यहां के इंडस्ट्रीज की अपार संभावनाएं हैं लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते उद्योग मृत अवस्था में है. बैठक की अध्यक्षता सत्यदेव प्रसाद ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजय मिश्रा ने की. इस मौके पर दीपक अग्रवाल, मनोज केसरी ,अशोक सर्राफ, राजेश केसरी, वृज किशोर सिंह, गोपाल केसरी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है