बक्सर. दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने से खफा पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को इतना प्रताड़ित व तंगो-ताबह किया कि उसे ससुराल से रुखसत होना पड़ा. पीड़िता के बयान पर यहां की महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसकी पुष्टि महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने की है. शहर के नई बाजार की रहने वाली युवती का विवाह 06 मार्च 2024 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ कैमूर जिला के चंडेश थाना क्षेत्र के कम्हरी निवासी अवध बिहारी सिंह के पुत्र नीतीश कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के उपरांत 07 मार्च 2024 को विदा होकर वह अपने ससुराल पहुंची. वहां जाने के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीकठाक रहा. उसके बाद उसके पति नीतीश कुमार सिंह दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. इसपर विवाहिता ने अपने मायके की माली हालत का हवाला देकर उनकी मांग पूरी न होने की मजबूरी बतायी. यह सुन उसके पति गाली-गलौज करते हुए उसपर हाथ उठाए. ससुर समेत अन्य घरवालों से शिकायत की तो सभी नीतीश की तरफदारी में जुट गये. इस घटना के बाद उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करने का सिलसिला अनवरत होने लगा. यह बात अपनी मां को बताई तो पंचायती हुई और वह 06 जुलाई 2024 ससुराल से वापस मायका चली गयी. पंचायती में तय शर्त के अनुसार शादी में दिए गए सभी सामान उन्हें लौटाना था, लेकिन वे लोग कुछ भी नहीं लौटाया और मांग करने पर वे उसकी मां व रिश्तेदारों के साथ मारपीट किया और हथियार के बल पर उनसे जबरदस्ती सामान मिलने का कागज बनवा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है