चौसा.
नगर के चौसा नरबतपुर गांव निवासी शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही देशभक्ति नारों से गुंजायमान हो गया. बक्सर से इनका काफिला आगे की तरफ बढ़ते ही हजारों की तादाद में रोड पर खड़े ग्रामीण व युवको ने शहीद सुनील यादव अमर रहे… नारों के साथ पुष्प की वर्षा कर इन्हें सम्मान दिया. उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ो की तादाद में सड़क किनारे व दरवाजे छतों पर भी काफी भीड़ जुटी हुई थी. चौसा बक्सर के लाल के शव के साथ आए साथी जवानों ने जैसे ही उनके शव को दरवाजे पर लेकर पहुंचे. इनको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. जिन्हें परंपरा के तहत गॉड आफ ऑनर दिया गया. चौसा रानी घाट पर बक्सर डीएम डॉक्टर विद्यानंद सिंह एवं एसपी शुभम आर्य ने इन्हें पुष्प चक्र के साथ सलामी दी. इनके साथ बिहार सरकार के दर्जनों पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. शहीद के बड़े बेटे ने मुखग्नि दी. पार्थिव शरीर घर आने पर सुनील के परिजनों ने सलामी देकर दी श्रद्धांजलि : रविवार को सुबह लगभग 9 बजे के आसपास काफिला नरबतपुर गांव स्थित सुनील कुमार के घर पंहुचा जहां हजारों की भीड़ जुटी हुयी थी और एक झलक पाने को बेकरार थे. वही आर्मी के जवानों ने फूलमाला से सजी धजी गाडी से उतार शहीद सुनील का शव को उनके घर में ले जाया गया जहां पिता जनार्दन सिंह, मां पावधारों देवी, भाई अनिल एवं चंदन, पुत्र सौरभ एवं कृष, पत्नी सुजाता देवी समेत अन्य ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी. तत्पश्चात चौसा के रानी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद सुनील कुमार को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भारत माता की जय और सुनील कुमार अमर रहे की नारेबाजी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है