22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दो दिवसीय अभियान को लेकर डीएम के नेतृत्व में हुई बैठक

आयुष्मान वंदन कार्ड का निर्माण करने हेतु 26 मई से 28 मई तक सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

बक्सर

. आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं वंदन योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान के सफल कार्यान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी. सरकार द्वारा नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वंदन कार्ड का निर्माण करने हेतु 26 मई से 28 मई तक सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

सभी प्रखंड मुख्यालय, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के डिजिटल काउंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा एवं पंचायत स्तर के केंद्रों पर पंचायत भवन, पीडीएस डीलर के यहां भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. विकास मित्र, आशा विएलई का भ्रमणशील दल लाभार्थियों के घर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनायेंगे. आयुष्मान कार्ड की प्रगति का अनुश्रवण प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी अभियान को धरातल पर उतरने की दिशा में सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा सके. उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, आइसीडीएस, शिक्षा विभाग, जीविका, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया. वहीं चौसा में लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत चौसा प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन 26 मई से 28 मई तक होगा. इस संबंध में रविवार को प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी और मनरेगा कर्मी, आवास सहायक, विकास मित्र व प्रखंड के सभी विभाग कर्मी उपस्थित रहे. बैठक में बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. सभी को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक पंचायत में लगने वाले शिविरों की जिम्मेदारी निभाएं और शिविर स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है. बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी पत्र के माध्यम स्व अपील की, वे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की जानकारी दें और उन्हें लाभान्वित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel