चौसा. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को चौसा प्रखंड अंतर्गत दौरे पर पहुंचे. जहां शहीद जवान, वज्रपात पीड़ितों और हत्या के मामलों में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. पहले से तय कार्यक्रम के तहत पटना से सड़क मार्ग द्वारा चौसा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सबसे पहले चौसा नगर के दुर्गा मंदिर पहुंचे बीते दिनों बज्रपात से हुए मौत वीरेंद्र गौड़, बलिराम राम के परिजनों से मिले उन्हें ढांढस बंधाते हुए पार्टी फण्ड से पीड़ित परिवारों को सहायता राशि प्रदान की. इसके बाद सीआरपीएफ तेलंगाना में तैनात हवालदार स्व जयशंकर चौधरी के ड्यूटी के दौरान बिजली के संपर्क में आने से दिनांक 22 मई को असामायिक देहांत हो गया था. विश्वकर्मा मन्दिर चौसा स्थित आवास पर तेजस्वी यादव पहुंचे और शोकाकुल परिवार के मां, पत्नी, बेटा बेटी, छोटा भाई श्यामसुन्दर चौधरी को ढाढ़स बंधाए. नेता प्रतिपक्ष ने शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद देने का वादा किया. जिन्होंने देश के लिए शहादत और कुर्बानी दी, उनके लिए पूरा देश खड़ा है : तेजस्वी यादव इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चौसा नगर के नरबतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए हवलदार सुनील कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. शहीद जवान सुनील कुमार सिंह के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने देश की सुरक्षा और शहीदों के सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि, देश की सुरक्षा के मामले में, शहीद के मामले में हम लोग कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं. आज पूरा देश उन जवानों के साथ खड़ा है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है, जिन्होंने कुर्बानी दी है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यह केवल नेताओं की नहीं, बल्कि हर आम नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे उन सैनिकों के परिवारों के साथ खड़े रहें, जिनकी बदौलत हम चैन की नींद सोते हैं और जो देश के लिए, भारत माता के लिए शहादत देते हैं. उन्होंने बताया कि जब शहीद जवान का पार्थिव शरीर आया था, तब वे एयरपोर्ट गए थे और तभी उन्होंने परिजनों से घर आकर मिलने का वादा किया था. इसी सिलसिले में वे आज यहां आये हैं. शहीद जवान के परिवार की कुछ मांगें हैं, जो उन्होंने सरकार के समक्ष भी रखी हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमको लगता है कि अब नियम तय हो जाना चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को शहीदों के परिवारों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. यह दौरा तेजस्वी यादव की पीड़ितों और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है, साथ ही यह भी बताता है कि वे जनता से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय हैं. राजद के नेता रहे स्व अर्जुन यादव को दी श्रधांजलि, परिजनों से मिले : इसके बाद राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष रहे स्वर्गीय अर्जुन यादव के परिजनों से मिलने चौसा गोला पहुंचे. जहां अर्जुन यादव के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत राजद नेता के परिजनों से मिले. परिजनों ने अर्जुन हत्याकांड के षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने की जानकारी दी. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने बक्सर एसपी को फोन कर अर्जुन हत्या मामले का उद्भेदन जल्द करने को कहा. एसपी ने मामले का बहुत जल्द पर्दाफाश करने को आश्वस्त किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष का काफिला राजपुर के अहियापुर के लिए रवाना हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है