26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: लोक शिकायत से मिला ₹1.51 लाख का भुगतान

नावानगर प्रखंड के रूपसागर गांव के रहने वाले गौरी शंकर पांडेय के पुत्र मोहन पांडेय ने लोक शिकायत निवारण में अपील दायर कर नल जल से संबंधित कराए गए कार्य की बकाया राशि का भुगतान करने की गुहार लगाया था.

बक्सर

. नावानगर प्रखंड के रूपसागर गांव के रहने वाले गौरी शंकर पांडेय के पुत्र मोहन पांडेय ने लोक शिकायत निवारण में अपील दायर कर नल जल से संबंधित कराए गए कार्य की बकाया राशि का भुगतान करने की गुहार लगाया था. जिसमें सुनवाई के लिए नावानगर प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोटिस निर्गत कर स्पष्ट प्रतिवेदन देने के लिए निर्देश दिया गया. सुनवाई के क्रम में पाया गया कि परिवादी की मांग विधिक एवं जायज है.

उक्त मामले के आलोक में यथोचित विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र भुगतान का निर्देश दिया गया. तत्पश्चात नावानगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि 1 लाख 37 हजार 641 रुपये एवं 13,670 रुपये क्रमश: मध्य ग्रामीण बैंक चेक संख्या-096106 एवं 096107 के माध्यम से परिवादी मोहन पाण्डेय को भुगतान कर दिया गया. परिवादी द्वारा भी इसके लिए लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रति कृतज्ञता जाहिर की गयी.इस प्रकार से परिवादी के विधिक मांग पर लोक शिकायत निवारण अधिनियम के सकारात्मक हस्तक्षेप से लंबित शिकायत का निवारण जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय बक्सर के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel