22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: रेलयात्री कल्याण समिति की हुई मासिक बैठक

रेलयात्री कल्याण समिति शाखा डुमरांव की मासिक समीक्षात्मक बैठक डुमरांव में कपिल मुनि द्वार के पास रामजी प्रसाद के आवास पर आयोजित की गई

डुमरांव

. रेलयात्री कल्याण समिति शाखा डुमरांव की मासिक समीक्षात्मक बैठक डुमरांव में कपिल मुनि द्वार के पास रामजी प्रसाद के आवास पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता रामजी प्रसाद ने तथा संचालन रामबाबू कुशवाहा ने किया. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी तथा आगामी माह के लिए बृहत कार्य योजना तैयार की गयी.

अंत में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया,जो इस प्रकार है, डुमरांव स्टेशन पर पटना कुर्ला एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस का यथाशीघ्र ठहराव किया जाय. पटना मथुरा कोटा एक्सप्रेस का डुमरांव स्टेशन पर नियमित रूप से ठहराव किया जाय. कोरोना काल से पुर्व चलने वाली गाड़ियों जैसे जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, लाल किला एक्सप्रेस, तुफान एक्सप्रेस एवं हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के बंद हो जाने के चलते सभी स्टेशनों के राजस्व में भारी क्षति हुई है, खासकर छोटे छोटे स्टेशनों की स्थिति बहुत बदतर हो गई है. रेल मंत्रालय या तो बंद की गई गाड़ियों को पुनः चलावे या उसके बदले वैकल्पिक व्यवस्था करें. जिस तरह से रेलयात्रियों का नियमित रूप से टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है उसी तरह रेलवे में हो रही भारी लुटपाट की भी जांच होनी चाहिए,चाहे कंस्ट्रक्शन का कार्य हो, पार्किंग स्टैंड हो,खान पान का स्टाल हो,या पेन्ट्रिंग कार में लुट पाट की भी जांच होनी चाहिए. सभी स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.

अंत में सर्वसम्मति से दयाशंकर सिंह उर्फ छोटे सिंह को डुमरांव शाखा का उपाध्यक्ष तथा रामजी प्रसाद को डुमरांव शाखा का नगर संयोजक मनोनीत किया गया. अंत में बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि रेलयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं की बहाली और रेलवे स्टेशनों का समुचित विकास नहीं होगा तो रेल मंत्रालय को चैन की नींद सोने नहीं दिया जाएगा. जुन माह में गाड़ियों के ठहराव और मूलभूत सुविधाओं की बहाली हेतु डुमरांव स्टेशन पर विशाल धरना दिया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ एस के सैनी ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी अपने अपने पद की जिम्मेवारी को समझे. कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रेलयात्रियों की समस्याओं का समाधान करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है. बैठक में भाग लेने वाले मुख्य लोगों में डां एस के सैनी, कमल चौरसिया, भुवर सिद्दीकी, राम आसरे यादव उर्फ भुवर यादव, मुना मियां सामियाना वाला, नीलु कुमारी, रामबाबू कुशवाहा, छोटे सिंह, विनय सिंह आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel