राजपुर
. प्रखंड के बारुपुर पंचायत के बभनी गांव में मोबाइल पशु चिकित्सा टीम द्वारा किसान झूना साह के बीमार गाय का इलाज सफलतापूर्वक किया गया.गाय की स्थिति में अभी सुधार है. क्षेत्र में 1962 यूनिट वाहन के कार्य से ग्रामीणजन भी संतुष्ट नजर आ रहे है.विदित हो कि राज्य सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट ग्रामीण क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है.फोन करने के बाद टीम घर पहुंचकर पशुओं का उपचार करने में काफी सफलता हासिल किया है. उनके टीम में शामिल डॉक्टर गौरव विशाल,पैरावेट कमलेश कुमार, चालक दिलीप कुमार के साथ यह टीम जिला समन्वयक अग्निवेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण कर अब तक 50 से अधिक पशुओं का सफल इलाज किया है. इस बार बभनी गांव के पशुपालक किस झुना साह की गाय विगत 10 दिनों से काफी बीमार थी. इसके इलाज के लिए किसान ने क्षेत्रीय डॉक्टर के सहारे इलाज कराया फिर भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ.इसके बाद इन्होंने इस टीम को आमंत्रित किया. जिस टीम ने उनके घर पहुंच कर प्रतिदिन इस पर निगरानी बनाए रखा. जिसमें टीम ने काफी सफलता पाई है.जिसकी सफलता से इस किसान ने अन्य किसानों से भी अपील किया कि किसी भी पशु की बीमारी होने पर इस टीम को जरूर बुलाएं.इनकी सफलता से मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशंसा किया जा रहा है. वर्तमान में मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट द्वारा गांवों में घूमकर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है