बक्सर
. शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ला में घरेलू विवाद में लाठी डंडे व रॉड चटके. जिसमें रवि शंकर राय की पत्नी बबिता देवी व उना पुत्र बिंदू कुमार घायल हो गए. इस मामले में पीड़िता बबिता देवी के आवेदन पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें पीड़िता द्वारा अपने भसुर महावीर राय, जेठानी माधुरी देवी व इनके पुत्र अंकित राय को नामजद किया गया है. जिसमें पीड़िता द्वारा अपने भसुर महावीर राय, जेठानी माधुरी देवी व इनके पुत्र अंकित राय को नामजद किया गया है.इनका आरोप है कि वह घरेलू कार्य कर रही थी उसी समय उसका भसुर महावीर राय व उनकी पत्नी माधुरी देवी अपने पुत्र अंकित राय के साथ घर में प्रवेश किए और पीड़िता के पुत्र बिटू कुमार को भद्दी गालियां देते हुए मारने-पिटने लगे. बबिता बचाव के लिए गई तो उसके भसुर महावीर राय बाल पकड़कर धक्का दे दिये तथा पुत्र बिटू कुमार पर महाविर राय तथा अंकित राय लोहे की राड तथा डंडे से पिटाई कर दिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है