22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर के दो शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान

इनमें राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, नारी शक्ति सम्मान, हिंदी सेवी सम्मान एवं प्रकृति प्रहरि सम्मान प्रमुख आकर्षण रहे.

बक्सर. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले स्थित प्रभाशंकर मेमोरियल स्काउट भवन में आयोजित 10वां सतपाल सिंह राठौड़ स्मृति राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 में बिहार के बक्सर जिले के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. देश के 28 राज्यों से आए 125 से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित इस भव्य समारोह में शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, हिंदी भाषा सेवा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया. इनमें राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, नारी शक्ति सम्मान, हिंदी सेवी सम्मान एवं प्रकृति प्रहरि सम्मान प्रमुख आकर्षण रहे. बक्सर जिले के जिन दो शिक्षकों को इस गौरवशाली सम्मान से नवाजा गया, उनमें से एक हैं रामकेश्वर खरवार. जो मध्य विद्यालय, बरुना में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सह प्रथम प्रहर सम्मान से सम्मानित किया गया. समारोह में उनके द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी संसाधनों के उपयोग. विद्यालय प्रबंधन में दक्षता और समुदाय की भागीदारी को विशेष रूप से सराहा गया. सम्मान प्राप्त करने के उपरांत रामकेश्वर खरवार ने कहा कि यह सम्मान मेरे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को समर्पित है. उनके प्रति मेरे मन में अटूट स्नेह और विश्वास है. मैं हमेशा उनके समग्र विकास के लिए तत्पर रहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस सम्मान से जिले के अन्य शिक्षकों को भी नवाचार. समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. दूसरे सम्मानित शिक्षक का नाम भी समारोह में विशेष उल्लेख के साथ लिया गया. जिससे जिले का नाम पूरे राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel