डुमरांव
. एनसीसी कैंडिडेंटो की राज प्लस टू उच्च विद्यालय में सैकड़ो की संख्या में 2025-26 सेशन की भर्ती की प्रक्रिया भव्य पैमाने पर पूरी की गई. छात्र जो इस प्रक्रिया का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मंगलवार को करनल रितेश रंजन जी की देखरेख में एवं राज प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा के अध्यक्षता में इसे पूरी की गई. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनसीसी कैंडिडेट की भारती की परीक्षा बेहद ही गहनता एवं शारीरिक क्रियाकलापों का ध्यान रखते हुए सूबेदार मेजर दुबराज साहू सूबेदार महेश प्रसाद हवलदार गंगाधर एवं हरि बीड़ी साहब के निरीक्षण में इस कार्य का समापन किया गया. हम जानते हैं की एलसीडी के एनसीसी कैडेट भविष्य में अपने आप को एक सोल्जर के रूप में तैयार करते हैं एवं जो बच्चे ए बी और सी डिग्री हासिल करते हैं उन्हें भविष्य में होने वाले तमाम डिफेंस की सर्विसों में काफी सुविधा मिलता है. एनसीसी राज हाई स्कूल के लिए धरोहर के रूप में कार्य करती है और उसके गरिमा का ध्यान रखते हुए ए एन ओ अभियान आनंद प्रजापति एवं एन ओ डॉ संजय रंजन सिन्हा पुरजोर मेहनत के साथ इस कार्य को संपन्न कराएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है