बक्सर
. जिले में चल रहे गृहरक्षकों के 312 पदों पर बहाली की प्रक्रिया को लेकर दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा पुलिस केन्द्र, बक्सर में आयोजित किया जा रहा है.शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा के दौरान विभिन्न तिथियों पर वर्षा, तकनीकी कारणवश अभ्यर्थियों के दौड़ को स्थगित करते हुए पुनः निर्धारित तिथि को आयोजित कराने का निर्णय जिला गृहरक्षक चयन समिति, बक्सर द्वारा लिया गया है.15 मई को आयोजित परीक्षा के सभी बैच में सम्मिलित अभ्यर्थी के लिए 17 जून को परीक्षा आयोजित किया जाएगा.17 मई को आयोजित परीक्षा के सभी बैच में सम्मिलित अभ्यर्थी के लिए 18 जून को आयोजित किया जाएगा. 23 मई को आयोजित परीक्षा के केवल बैच 04 80 अभ्यर्थी के लिए नव निर्धारित तिथि 17 जून को साथ ही 26 मई को आयोजित परीक्षा के सभी बैच में सम्मिलित अभ्यर्थी का 19 जून को तय किया गया है.06 जून को आयोजित परीक्षा के नौवीं बैंच के 20 अभ्यर्थियों के लिए 17 जून तय किया गया है. नवनिर्धारत तिथि एवं समय के अनुसार अभ्यर्थी अपना पुराना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के साथ ससमय पुलिस केन्द्र, बक्सर में शामिल होगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है