सिमरी. तिलक राय के हाता थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने थाना की कमान संभाल ली है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा कई थानेदार का तबादला किया गया है. तिलक राय के हाता थाना का पदभार ग्रहण करने के बाद नये थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनके मंसूबे को ध्वस्त किया जायेगा. हालांकि नये थानाध्यक्ष के समक्ष शराब तस्करों पर नकेल कसना एक बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अनवरत गश्ती की जायेगी. आपराधिक गतिविधि में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस व पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है