फोटो -27- टेढ़की पुल के पास पलटा ट्रक – डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के पास की है घटना, अचानक बिगड़ गया था चालक का संतुलन प्रतिनिधि, डुमरांव. डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के पास शनिवार की शाम अचानक गिट्टी लदी एक ट्रक अनियंत्रित हो सड़क के किनारे चाट में पलट गई. इस घटना में जहां ट्रक बूरी तरह से चकनाचूर हो गई है, वहीं चालक व खलासी को केबिन का शीशा तोड़ कर बाहर निकला गया. मिली जानकारी के अनुसार नासिरीगंज की तरफ से महीन गिट्टी लदी एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 44 जीए 7847 है डुमरांव की तरफ आ रही थी, जैसे ही उक्त ट्रक टेढ़की पुल से आगे बढ़ी की चालक अचानक संतुलन खो दिया तथा ट्रक सड़क किनारे चाट में पलट गई. घटना के बाद से चालक व खलासी मौके से फरार हो गया है. सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल से 50 मीटर पहले से ही चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया था. संभवतः झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी. इस घटना के बाद लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है