फोटो-45- मतदान केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी़ प्रतिनिधि बक्सर. सदर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत वार्ड संख्या पांच में बुधवार को वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. हालांकि मतदान के प्रति मतदाताओं में खास उत्साह नहीं दिखा. कुल 43.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कुल 328 मतदाताओं में से लगभग 143 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और शाम तक बिना किसी बाधा के पूरा हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय ने बताया कि उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से कर ली गयी थीं, जिससे मतदान में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना आगामी 11 जुलाई को प्रखंड कार्यालय स्थित कल्याण सभागार में की जायेगी. मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए विशेष निगरानी रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है