24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता विशेष पुनरीक्षण के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच-922 को किया बाधित

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर ब्रह्मपुर में भी देखने को मिला.

ब्रह्मपुर. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर ब्रह्मपुर में भी देखने को मिला. राजद विधायक शंभूनाथ यादव और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आये और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुरवां गांव के समीप एन एच 922 को बाधित कर दिया.वही दूसरी तरफ राजद कार्यकर्ता संतोष यादव ने भी ब्रह्मपुर चौक पर राजद कार्यकर्ता के साथ बैठ गये जिससे नगर पंचायत में भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राजद विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे से ही एनएच 922 को पूरी तरह से जाम कर दिया और केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाये. ब्रह्मपुर चौक जाम होने से बगेन नैनीजोर मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इस मौके पर मुखिया रामशिष सिंह, किसान प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश सचिव मैनेजर यादव, विजेंद्र यादव, विजय यादव, बिरेंद्र यादव, कांग्रेस नेता लालबाबू मिश्रा रासबिहारी यादव ललन यादव,राजू रंजन वर्मा मौजूद रहे. केसठ में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जाम की सड़क केसठ. प्रखंड में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आह्वान पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का बुधवार विरोध किया. इस दौरान मार्च निकालकर बाजार को बंद कराया. इसके बाद बस पड़ाव के समीप सड़क को घंटों जाम रखा. जिसे आवागमन बाधित रहा. कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव ने की. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मतदाता सूची सत्यापन की आड़ में गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है. उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. इस दौरान केंद्र एवं बिहार सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर अरविंद कुमार उर्फ गामा पहलवान, मुख्तार यादव, गुड्डू सिंह, एकरार अहमद, बनारसी यादव, कमला देवी, जितेंद्र पहलवान, मनजीत सिंह, सुधीर कुमार, मनीष सिंह, संटू कुमार, नंदजी कुमार, परशुराम पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel