बक्सर. मंगलवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश ने अपने कार्यालय में मीटर रीडिंग कार्य से जुड़ी एजेंसी के सुपरवाइजरों के साथ अहम बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सटीक मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली बिल उपलब्ध कराना था. कार्यपालक अभियंता ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को हर माह समय पर और सही बिल उपलब्ध होना चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो. उन्होंने सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि रीडिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि किसी उपभोक्ता की ओर से मीटर रीडिंग में गड़बड़ी अथवा गलत बिलिंग की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित सुपरवाइजर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश ने कहा कि मीटर रीडिंग एजेंसी की जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करे और सुनिश्चित करे कि सभी उपभोक्ताओं की रीडिंग वास्तविक रूप से दर्ज की जाये. उन्होंने आगे यह भी कहा कि यदि किसी कारणवश मीटर बंद हो या रीडिंग संभव न हो, तो उसकी सूचना तत्काल विभाग को दी जाये, ताकि समय रहते समाधान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है