सिमरी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है.14 जून से 20 जून तक नामांकन दाखिल किये जायेगें. नामांकन दाखिल करने के लिए प्रखंड कार्यालय में काउंटर खोले गये हैं. बता दें कि काजीपुर पंचायत के वार्ड 13,खरहाटांड पंचायत के वार्ड 1,एवं कठार पंचायत के वार्ड 15 में पंच के पद रिक्त है,जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया शूरू हो गयी है.नामांकन पत्र की समीक्षा 21 जून से 23 जून तक की जायेगी.नाम वापसी 24 व 25 जून को की जायेगी.वहीं प्रतीक आवंटन 26 जून को किया जाएगा.मतदान 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा.मतगणना की तिथि 11जुलाई को निर्धारित है.प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव ने बताया की काजीपुर, खरहाटांड, कठार मे पंच का एक एक पद खाली है,जिसको लेकर 20 जून तक नामांकन पत्र भरे जायेगें.काजीपुर पिछड़ा वर्ग, खरहाटांड अनारक्षित, व कठार पिछडा वर्ग के अभ्यर्थी पंच पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है