22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 48 युवकों ने लिया प्रशिक्षण, कीटनाशक और खाद बेचने के लिए अब मिल सकेगा लाइसेंस

बीज, खाद, कीटनाशक या दवा का दुकान करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है

बक्सर. बीज, खाद, कीटनाशक या दवा का दुकान करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. इसका लाइसेंस लेने में युवक-युवतियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए मैनेज हैदराबाद और आत्मा से सहयोग से देसी कोर्स की शुरुआत की गयी है. यह कोर्स एक साल का होता है और साप्ताहिक अवकाश के दिन इसके तहत प्रशिक्षण दिया जाता है.बीज और कीटनाशक दुकान खोलने के लिए लाइसेंस होना जरूरी होता है. इसके लिए विशेष पढ़ाई की जरूरत होती है. इस पढ़ाई के लिए डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फाॅर इनपुट डिलर्स देशी कोर्स की शुरुआत की गयी है. प्रशिक्षण के बाद सफल हुए 40 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र संयुक्त कृषि भवन में आत्मा कार्यालय में किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर राय द्वारा प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया.बताया कि वैसे लोग जिनके पास बीएससी एग्रीकल्चर अथवा रसायन की डिग्री नही है उन्हें भी कृषि से सम्बंधित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा अलग से डिप्लोमा कोर्स करवा कर प्रमाण पत्र दिया जाता है. ताकि उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवा की दुकान का लाइसेंस लेकर व्यवसाय शुरू कर सकें.उर्वरक या कीटनाशक दुकान का लाइसेंस लेने के लिए एग्रीकल्चर या बीएससी रसायन होना जरूरी है. लेकिन जिन्होंने इन दोनो विषयों की पढ़ाई नहीं की है उनके लिए आत्मा द्वारा डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है.ताकि दुकान संचालन से संबंधित सभी जानकारी दी जा सके.सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही उन्हें उर्वरक, बीज या कीटनाशक दुकान के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा. सविर खान, कमलाकान्त राय, मोहित कुमार, कन्हैया कुमार युवाओं को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel