22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: दरवाजे पर सोए वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला

कोरानसराय थाना अंतर्गत मठिला गांव से एक रोंगटे खड़ा कर देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार की रात गांव में दरवाजे पर सोए एक वृद्ध पर किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.

डुमरांव. कोरानसराय थाना अंतर्गत मठिला गांव से एक रोंगटे खड़ा कर देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार की रात गांव में दरवाजे पर सोए एक वृद्ध पर किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस नृशंस हमले में वृद्ध आदित्य यादव (उम्र 65 वर्ष), पिता स्व. केदार यादव का पेट गंभीर रूप से फट गया और उनकी आंत बाहर आ गई. हमला इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. घटना सोमवार रात लगभग 10:30 बजे की बताई जा रही है. वृद्ध आदित्य यादव अपने घर के बाहर बरामदे पर रोज की तरह खाना खाकर सो रहे थे. तभी किसी अज्ञात हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया और मौका पाकर भाग निकला. वृद्ध की चीख सुनकर घर के लोग और आसपास के ग्रामीण दौड़े और लहूलुहान अवस्था में उन्हें तुरंत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में दहशत आदित्य यादव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और पटना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है, क्योंकि किसी को भी यह अंदेशा नहीं था कि इस तरह रात के अंधेरे में किसी के साथ इतनी निर्ममता हो सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि आदित्य यादव एक सीधे-सादे व्यक्ति हैं, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में यह हमला रहस्यमयी बन गया है कि आखिर किसने और क्यों उन पर यह जानलेवा वार किया. पुलिस जांच में जुटी, अभी तक प्राथमिकी नहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कोरानसराय थाना की पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. बावजूद इसके, पुलिस अपनी ओर से मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel