डुमरांव
(बक्सर)
. डुमरांव थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प और सनसनीखेज बाइक चोरी कांड ने पुलिस और आमजन दोनों को चौंका दिया है. इस मामले में पहली बार तकनीक का उपयोग कर पुलिस ने न केवल चोरी की गयी बाइक के टुकड़े बरामद किए, बल्कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह की सक्रियता पर भी से पर्दा उठाया है. यह गिरोह नाच पार्टी की आड़ में संगठित तरीके से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत डुबकी गांव निवासी एक युवक से जुड़ी है, जो हाल ही में रोहतास जिले के विक्रमगंज में एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए अपनी लाल रंग की अपाची बाइक लेकर गया था. समारोह के दौरान ही उसकी बाइक चोरी हो गयी. संयोगवश, उक्त बाइक में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस पहले से ही फिट था. युवक ने जब बाइक को ट्रैक करने की कोशिश की, तो उसका लोकेशन बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझू डेरा इलाके में दिखा. संयोगवश, उक्त बाइक में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस पहले से ही फिट था. युवक ने जब बाइक को ट्रैक करने की कोशिश की, तो उसका लोकेशन बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझू डेरा इलाके में दिखा.पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और जब संदिग्ध स्थान की तलाशी ली गयी, तो फुदेना यादव नामक व्यक्ति के घर से बाइक के सभी पार्ट्स अलग-अलग हालत में बरामद किए गये. पुलिस ने मौके से फुदेना यादव को गिरफ्तार कर लिया है. नाच पार्टी की आड़ में अपराध : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह नाच पार्टी या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आड़ में विभिन्न इलाकों में सक्रिय रहता है और भीड़-भाड़ वाले समारोहों को अपना निशाना बनाता है. वहां खड़ी बाइकों की रेकी कर वे सधे हुए अंदाज में उन्हें चुरा लेते हैं और बाद में पार्ट्स में काटकर बेच देते हैं, जिससे चोरी का प्रमाण मिटाया जा सके. तकनीक बनी मददगार : इस घटना में सबसे बड़ी भूमिका जीपीएस तकनीक की रही, जिसने चोरों की योजना पर पानी फेर दिया. यह केस एक उदाहरण बनकर उभरा है कि कैसे तकनीक के सटीक उपयोग से अपराधियों को बेनकाब किया जा सकता है. पुलिस की सख्ती से गिरोह का खुलासा : डुमरांव थानाध्यक्ष शंभु भगत ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है और ऐसे गिरोहों की पहचान कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है