23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर जिले में 96790 हजार हेक्टेयर में की जायेगी धान की खेती

बक्सर जिले में 96790 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की जायेगी. इसके लिए धान का बिचड़ा डालने के लिए कृषि विभाग ने 9679 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है.

बक्सर. बक्सर जिले में 96790 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की जायेगी. इसके लिए धान का बिचड़ा डालने के लिए कृषि विभाग ने 9679 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है. बता दें कि रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ है मगर अब तक बारिश की स्थिति असंतोषजनक है. जिस कारण धान का बिचड़ा डालने में किसानों को बोरिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. नहरों में पानी नहीं है. जबकि रोहिणी नक्षत्र से खेतों में धान का बिचड़ा डालने का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है जो आद्रा नक्षत्र तक चलता है. बक्सर जिले में अभी तक महज 10 प्रतिशत किसान ही रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने में कामयाब हुए हैं. जबकि रोहिणी नक्षत्र का आगमन 25 मई को प्रारंभ हो चुका है और यह 9 जून तक रहेगा. इस बार मानसून समय से आने की संभावना है फिर भी किसानों को उम्मीद है कि आद्रा नक्षत्र में नहरों में पानी आ जायेगा. जिससे धान का बिचड़ा डाला जा सकेगा. जिले के किसानों ने बीज डालने की तैयारी शुरू कर दी है. पंपिंग सेट चलाकर धान का बिचड़ा डाला जा रहा है. अनुदान पर बांटा जा रहा है किसानों के बीच 655 क्विंटल धान का बीज : कृषि विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित करने और बोआई के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने हेतु 655 क्विंटल धान बीज वितरण का लक्ष्य भी निर्धारित किया है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर राय ने बताया कि सरकार के द्वारा अनुदानित दर पर बीज वितरण शुरू कर दिया गया है.

किस प्रखंड में कितनी किया जायेगा खेती और अनुदानित दर किया जायेगा बीज का वितरण

प्रखंड खेती बीज

ब्रह्मपुर 9266 हेक्टेयर 100 क्विंटल

बक्सर 8150 हेक्टेयर 45 क्विंटल

चक्की 565 हेक्टेयर 12 क्विंटल

चौसा 7061 हेक्टेयर 35 क्विंटल

चौगाईं 3093 हेक्टेयर 25 क्विंटल

डुमरांव 12170 हेक्टेयर 90 क्विंटल

इटाढ़ी 16791 हेक्टेयर 70 क्विंटल

केसठ 1965 हेक्टेयर 20 क्विंटल

नावानगर 15367 हेक्टेयर 108 क्विंटल

राजपुर 24401 हेक्टेयर 110 क्विंटल

सिमरी 1970 हेक्टेयर 40 क्विंटल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel