बक्सर .
दानापुर रेल मंडल के स्थानीय स्टेशन पर शुक्रवार को पटना-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन के पहुंची. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पटना से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. ट्रेन के पहुंचते ही स्थानीय रेलवे अधिकारियों के साथ सत्ताधारी दल के नेताओं ने उसका स्वागत किया. इस रूट पर अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने से यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इसको लेकर स्टेशन के प्लेटफार्म पर रेलवे की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया. रेल अधिकारी समर सिंह मीणा ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 31 जुलाई से होगा. यह ट्रेन वंदे भारत की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी. इस ट्रेन में 22 कोच हैं. जिसमें 10 जनरल, 08 स्लीपर, एक पैंट्री व 2 एसएलआरडी है. यह ट्रेन राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलकर पटन, आरा, बक्सर, मुगलसराय, कानपुर व लखनऊ होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है