डुमरांव
. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. जिसके चलते लगातार कई दिनों से लोगों को तेज धूप व उमसभरी गर्मी होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले हलकी बारिश होने के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. उसके बाद से ही लोगों को उमसभरी गर्मी से परेशानी उठानी पड़ रही है, रविवार को तापमान 42 डिग्री पर बना रहा, भीषण गर्मी के कारण इलाके के लोगों का हाल बेहाल है, लोगों का कहना है कि एक तरफ इस उमसभरी गर्मी में तेज धूप से बचाव को लेकर लोग अपनेेे घरों के अंदर रहने को विवस हैं तो दूसरी तरफ पंखे कुलर भी जवाब दे रहे हैं. जहां देर रात बीत जाने के बाद ही गर्मी से जब कुछ राहत मिलती है तो निंद आती है और सुबह 7 बजे के बाद वहीं हाल बन जाता है.लोगों ने कहा कि धूप व गर्मी ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. जिससे किसानों के चेहरे भी मायूस हैं, इलाके के लोगों का कहना है कि तेज धूप व भीषण गर्मी से परेशानी बढ़ गयी है. लोग आसमान में बारिश के लिए आंख गड़ाए हुए हैं कि कभी तो झमाझम बारिश हो जाएं, लेकिन भगवान इंद्र भी साथ नहीं दे रहे. किसानों का कहना है कि रोहिणी नक्षत्र भी समाप्त हो गया है, ना तो बारिश का साथ मिला और ना ही नहर में पानी है. अब खेती को लेकर इलाके के किसानों के बीच चिंता सता रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है